Next Story
Newszop

GB रोड में सबसे ज्यादा है नाबालिग बच्चियों की डिमांड, इस इंजेक्शन से कर दिया जाता है उम्र से पहले जवान, रौंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

Send Push

सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर चाहे कैसे भी दावे करे लेकिन आज भी रेड लाइट एरिया में काम करने वाली लड़कियों को ऐसी जिंदगी जीनी पड़ती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। जब आपको उनसे जुड़े ये गहरे राज पता चलेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जीबी रोड की ऐसा काला सच बताया गया जिसे जानने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। 

नाबालिग लड़कियों को जवान दिखाने के लिए दिया जाता है ये इंजेक्शन

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट वायरल हो रहा है जिसमे जीबी रोड के बारे में जानकारी दी गई है। पॉडकास्ट में सोशल वर्कर अतुल शर्मा बताती हैं कि बहुत सी लड़कियों को रंजिश के चलते इस धंधे में बेहद ही कम उम्र में धकेल दिया जाता है और उन्हें खिड़कियों में खड़ा कर दिया जाता है। इन खिड़कियों की ऊंचाई इतनी होती है कि इनमे से लड़कियों का फेस और छाती नजर आती रहे। क्योंकि कस्टमर यही सब देखकर आते हैं। 

अतुल शर्मा ने आगे बताया कि नाबालिग लड़कियों को जवान करने के लिए ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) नाम का इंजेक्शन दिया जाता है। छोटी उम्र की लड़कियों को एक दिन में 10 से 12 मर्दों के साथ संबंध बनाने पड़ते हैं। खूबसूरत लड़कियों और खुशबू से महकती लड़कियों को ऐसे कस्टमर के हवाले कर दिया जाता है जिसकी शक्ल देखने का मन भी नहीं होता, यहां तक की उन कस्टमर की शक्ल देखने के बाद कोई उनके हाथ का पानी तक नहीं पिएगा.


नहीं करने दिया जाता कंडोम का इस्तेमाल

शुरू में लड़कियों को कंडोम इस्तेमाल की इजाजत उनकी मालकिन देती ही नहीं है, क्योकिं उसके प्रेग्नेंट होने और डिलीवरी होने के बाद उसका बच्चा उस से छीन लिया जाता है और  हर बार अपने बच्चे से मिलने के लिए उन्हें 200 रुपये चुकाने होते हैं। 

ऐसी गंदी जगह पर खाना पड़ता है खाना 

अतुल शर्मा ने बताया कि जीबी रोड के रेडलाइट एरिया में सेक्स वर्कर ऐसी जगह खाना खाती है जहाँ कोई कस्टमर थूक कर तो कोई कंडोम फेंक कर चला जाता है। इतना ही नहीं, खाना खाती सेक्स वर्कर के पास कोई भी शख्स पेशाब भी कर जाता है। ये बेहद ही चौकाने वाला काला राज है। 


यूजर्स की प्रतिक्रिया 

वीडियो को @askshivanisahu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। लोग इस पर तरह तरह की प्रतक्रिया दे रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा...क्या वजह है कि सरकार जीबी रोड के इन रेडलाइट एरिया को बंद नहीं करवा पा रही है , एक और यूजर ने लिखा...आप बता रही हैं और कानों से खून मेरे आ रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सभी लड़कियों के साथ नहीं होता है, ज्यादातर लड़कियां अपनी मर्जी से आती हैं। 

Loving Newspoint? Download the app now